Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 18:10

नई दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यहां विश्व कप के लिये चुनी भारतीय हाकी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने टीम के 31 मई से 15 जून तक नीदरलैंड के हेग में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। तेंदुलकर भारतीय हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह के विशेष आग्रह पर आज यहां आये। उन्होंने पूरी टीम के साथ करीब दो घंटे का समय बिताया और इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किये।
सरदार ने कहा, सचिन पाजी आज हमसे मिलने आये। मैंने कुछ दिन पहले उनसे दिल्ली आने और हमसे मिलने का आग्रह किया था। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार किया और टीम का हौसला बढ़ाने के लिये अचानक यहां पहुंच गये। उन्होंने कहा, मैं उनके दौरे के बारे में 10 दिन पहले से जानता था और केवल मुख्य कोच टेरी वाल्श और हाई परफोरमेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस को ही इसके बारे में बताया था। लेकिन हमने इसे गोपनीय रखना ठीक समझा ताकि टीम के खिलाड़ियों के लिये यह सुखद हैरानी रहे। सरदार ने यहां अशोका होटल में हाकी टीम के साथ तेंदुलकर से मुलाकात के बारे में कहा, उन्होंने मेरा दिन बना दिया। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर हाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान के अंदर और बाहर के अनुभव साझा किये जो विश्व कप के दौरान टीम के लिये काफी प्रेरणादायी साबित होंगे।
सरदार ने कहा, सचिन पाजी ने खिलाड़ियों से अपने अनुभव बांटे और टीम को गुडलक कहा। उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि मैच के लिये किस तरह तैयारी की जाये। उन्होंने कहा, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्रिकेट की तरह हाकी भी टीम गेम है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं और उनके इस दौरे से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 18:02