छुट्टियां मनाने सचिन तेंदुलकर पहुंचे मसूरी

छुट्टियां मनाने सचिन तेंदुलकर पहुंचे मसूरी

छुट्टियां मनाने सचिन तेंदुलकर पहुंचे मसूरीज़ी मीडिया ब्यूरो

देहरादून : अंतरराष्टीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ छुटिटयां मनाने आज यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मसूरी पहुंचे। जौलीग्रांट हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि पत्नी अंजलि तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चार्टर्ड विमान से उतरने के बाद तेंदुलकर सीधे मसूरी रवाना हो गये। मसूरी प्रवास के दौरान महान बल्लेबाज अपने पारिवारिक मित्र और बिजनेस पार्टनर संजय नारंग के होटल में ठहरेंगे।

मसूरी सचिन के पसंदीदा स्थानों में से एक है और वह अक्सर यहां आते रहते हैं। पिछले वर्ष भी एक दिनी अंतरराष्टीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर मसूरी आये थे और कुछ वक्त मसूरी की शांत और सुरम्य वादियों में गुजारा था। पिछले सप्ताह ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 200वां मैच खेलने के बाद तेंदुलकर ने खेल से संन्यास ले लिया था।

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 16:42

comments powered by Disqus