भविष्य के बारे में फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें सचिन: सासु मां

भविष्य के बारे में फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें सचिन: सासु मां

भविष्य के बारे में फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें सचिन: सासु मांनई दिल्ली : क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर को भविष्य के बारे में फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह देते हुए उनकी सास अनाबेल मेहता ने कहा कि वह फिटनेस बनाये रखने के लिए गोल्फ या टेनिस खेल सकते हैं। सचिन ने पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर 24 बरस के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा। इस मौके पर वानखेड़े स्टेडियम पर पूरा तेंदुलकर परिवार और सचिन की पत्नी अंजलि के माता पिता भी मौजूद थे।

अंजलि की मां अनाबेल ने कहा, हम सभी सचिन के भाषण से भावविभोर हो गए थे। इतना भावुक पल होने पर भी उन्होंने कैसे वह सब कहा, मेरी समझ से परे है। लोगों ने जिस तरह उसके लिये प्यार दिखाया, वह भी अद्भुत था। यह पूछने पर कि अब भविष्य के लिए क्या योजनायें हैं, उन्होंने कहा कि वह सचिन को जल्दबाजी में फैसला नहीं लेने की सलाह देंगी।

उन्होंने कहा, मैं उन्हें सलाह दूंगी कि भविष्य के बारे में वह जो भी फैसला लेना चाहते हैं, इत्मीनान से लें। कोई जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। ब्रिटिश मूल की समाजसेविका अनाबेल ने कहा कि सचिन शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए टेनिस या गोल्फ खेल सकते हैं।

अनाबेल ने कहा, मैं नहीं जानती कि भविष्य में वह क्या करेंगे लेकिन मुझे लगता है कि वह शारीरिक फिटनेस बनाये रखने के लिये टेनिस या गोल्फ खेल सकते हैं। उनकी पत्नी (अंजलि) ने उन्हें कुछ घरेलू जिम्मेदारियां सौपने की भी योजना बना रखी है लेकिन मुझे उसके बारे में नहीं पता। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, सचिन को शुरूआती दिनों में कुकिंग में बहुत मजा आता था जो अच्छी बात थी क्योंकि अंजलि को खाना पकाने का बिल्कुल शौक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सचिन को त्रिनिदाद आने का न्यौता दिया है। लारा त्रिनिदाद और टोबैगो पर्यटन के ब्रांड दूत भी हैं।

अनाबेल ने कहा, लारा ने मुझे बताया कि उसने सचिन को त्रिनिदाद आने का न्यौता दिया है तो मैने कहा कि तुम्हे उनकी सास को भी बुलाना चाहिये क्योंकि मैं हमेशा से वेस्टइंडीज घूमना चाहती थी। उन्होंने यह भी कहा कि सचिन किसी ना किसी रूप में खेल से जुड़े रहेंगे।

मुंबई में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिये एनजीओ ‘अपनालय’ चलाने वाली अनाबेल ने कहा, वह क्रिकेट से दूर नहीं होंगे क्योंकि उनका बेटा अर्जुन क्रिकेट का दीवाना है। अब शायद वह घर पर नेट्स में अर्जुन के साथ खेलेंगे। मुझे हालांकि यकीन है कि वह किसी ना किसी रूप में खेल से जुड़े रहेंगे। सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि उनके जैसा दामाद पाना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, उनकी ईमानदारी, विनम्रता, बुद्धिमानी और समझदारी सबसे बड़े गुण है और इससे भी बढकर परिवार के प्रति उनका प्यार है। उनसे अच्छा दामाद मुझे नहीं मिल सकता था। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 14:59

comments powered by Disqus