विदाई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने खेली यादगार पारी

विदाई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने खेली यादगार पारी

विदाई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने खेली यादगार पारी मुंबई : क्रिकेट के जादूगर सचिन रमेश तेंदुलकर ने आज यहां संभवत: आखिरी पारी में बेहतरीन स्ट्रोक का खूबसूरत नजारा पेश करके सुनिश्चित किया कि उनकी विदाई प्रत्येक भारतीय के दिमाग में बनी रहेगी। अपना 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे तेंदुलकर ने दिखाया कि वह आखिर क्यों जीनियस हैं।

सचिन ने जज्बातों को काबू में रखकर 74 रन की जादुई पारी खेली जो संभवत: उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी पारी होगी। जो भी इस दिग्गज क्रिकेटर को पिछले 24 साल से चाहते हैं उनके लिए तेंदुलकर के बल्ले से निकला प्रत्येक स्ट्रोक जश्न जैसा था। उन्होंने अपनी 74 रन की पारी में 118 गेंद खेली तथा 12 चौके लगाये। शेन शिलिंगफोर्ड पर लेट कट, टिनो बेस्ट पर स्ट्रेट ड्राइव, शेनोन गैब्रियल पर लगाया गया शाट सभी दिलकश थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज 24 साल पूरे करने वाले इस क्रिकेटर ने अपने बल्ले से बेहद शानदार अंदाज में लोगों का आभार व्यक्त किया। वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद 40 हजार दर्शक और भारत के प्रत्येक कोने में मौजूद क्रिकेट प्रेमी दबाव महसूस कर रहा था लेकिन क्रीज पर मौजूद तेंदुलकर पर किसी तरह का दबाव नहीं था। उनके दिमाग में गेंदबाज और उसके हाथ से छूटी गेंद के अलावा कुछ और नहीं था।

पिछले 24 साल में कोई भी गेंदबाज जिसमें सफल नहीं रहा, टिनो बेस्ट ने आज वैसा करने की कोशिश की। उन्होंने तेंदुलकर पर छींटाकशी की लेकिन जैसा कि तय था कि मास्टर ब्लास्टर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। बेस्ट ने तेंदुलकर को शार्ट पिच गेंदों से खौफजदा करने की कोशिश की लेकिन इससे भी इस स्टार पर कोई असर नहीं पड़ा। बेस्ट ने विकेट के पीछे कैच की लगातार अपील की लेकिन अंपायरों पर इसका असर नहीं दिखा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 13:57

comments powered by Disqus