Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 17:22

मुंबई : आस्ट्रेलियाई के माइकल हसी आईपीएल सात के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ ढेरों बातें करने को लेकर उत्साहित हैं और उनका मानना है कि उनकी बक-बक से पिछले साल संन्यास लेने वाला भारतीय दिग्गज आखिर में परेशान हो जाएगा।
हसी से जब पूछा गया कि क्या वह तेंदुलकर से विचारों का आदान प्रदान करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसी उम्मीद है। मैं उनके साथ समय बिताने तथा जिंदगी और क्रिकेट को लेकर ढेरों बातें करना चाहता हूं। वह शायद आईपीएल समाप्त होने तक मेरी बातों से परेशान हो जाएगा।’’
तेंदुलकर पिछले साल तक मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे और इस बार उन्हें टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले हसी इस बार मुंबई की तरफ से खेलेंगे। हसी ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘यह अलग तरह का अनुभव होगा लेकिन ऐसी टीम से जुड़ने की चुनौती को लेकर उत्साहित हूं जिससे पिछले छह वर्ष तक मैं प्रेरित रहा और जिसका मैं सम्मान करता था।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 17:22