Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 18:01
लंदन : ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर की सरकार अपने देश की टीम को 1982 के विश्व कप फुटबाल से हटाना चाहती थी क्योंकि उसे डर था कि उनकी टीम को अर्जेंटीना से खेलना पड़ सकता है जबकि ब्रिटिश और अर्जेंटीनी सेनाएं फाकलैंड में आमने सामने थी।
राष्ट्रीय अभिलेखागार के हाल में जारी आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के मंत्रियों का मानना था कि दोनों टीमों के बीच इस तरह का कोई भी मुकाबला उनकी खुद की पार्टी को स्वीकार्य नहीं होगा। मई 1982 की एक रिपोर्ट के अनुसार फाकलैंड युद्ध जब अपने चरम पर था तब टोरी कैबिनेट के खेल मंत्री माइकल हेसेलटाइन ने कहा था कि कुछ फुटबालर अर्जेंटीना के साथ खेलने को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने लिखा है, ‘हमारी खुद की पार्टी में यह महसूस किया जा रहा था कि यह अस्वीकार्य होगा। एक महत्वपूर्ण कारण यह था कि स्पेन में ब्रिटिश टीम और समर्थकों पर वास्तविक दबाव बन सकता है। ब्रिटिश समर्थक उत्तेजित हो सकते हैं और स्पेनिश दर्शक ब्रिटिश विरोधी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 18:01