Last Updated: Saturday, December 28, 2013, 16:45

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त लेने से 201 रन दूर है। स्पिनर नाथन लियोन और तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को मजबूत वापसी दिलाते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 61 ओवर में 179 रन पर ढेर कर दिया।
इंग्लैंड को पहली पारी में 51 रन की बढ़त मिली थी जिससे ऑस्ट्रेलिया को 231 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 30 रन बनाए। क्रिस रोजर्स 18 जबकि डेविड वार्नर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन ने 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए और इस दौरान टेस्ट विकेटों का शतक भी पूरा किया। जानसन ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जानसन श्रृंखला में अब तक 31 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड ने बीच के ओवरों में एक रन पर तीन जबकि अंत में छह रन पर पांच विकेट गंवाए।
एमसीजी पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम है जिसने 1928 में 7 विकेट पर 332 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। वर्ष 1996 में हालांकि मौजूदा पिच तैयार होने बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में 183 रन बनाकर दर्ज की थी।
इससे पहले दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टेयर कुक (51) और माइकल कारबेरी (12) ने 65 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। जानसन ने दूसरे सत्र में चार में से तीन खिलाड़ियों को आउट करने में अहम भूमिका निभाई जिससे दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट खोए 65 रन से चार विकेट पर 87 रन हो गया। इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 204 रन पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 51 रन की बढ़त हासिल की थी।
जानसन ने दूसरी पारी के 22वें ओवर में एलिस्टेयर कुक (51) को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। क्रिसमस के दिन अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाले कुक जानसन का शिकार बनने से पहले टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
कुक के सलामी जोड़ीदार कारबेरी को 81 गेंद में 12 रन बनाने के बाद पीटर सिडल ने पगबाधा किया। जानसन ने इसके बाद जो रूट को रन आउट किया। दो गेंद बाद इयान बेल (00) स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड आफ पर जानसन के हाथों में खेल गए।
केविन पीटरसन और बेन स्टोक्स ने कुछ देर विकेटों के पतन को रोका लेकिन लियोन ने स्टोक्स को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। स्टोक्स ने 19 रन बनाए। जानसन ने इसके बाद जानी बेयरस्टा (21) को आउट किया जिसके बाद टीम ने छह रन पर पांच विकेट गंवाए। लियोन ने टिम ब्रेसनेन और स्टुअर्ट ब्राड को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए।
पहली पारी में सर्वाधिक 71 रन बनाने वाले पीटरसन आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। उन्हें लियोन ने रेयान हैरिस के हाथों कैच कराया। उन्होंने 49 रन बनाए। जानसन ने मोंटी पनेसर (00) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड की दूसरी पारी का अंत किया। जानसन इसके साथ ही 1994-95 में क्रेग मैकडरमोट के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी श्रृंखला में 30 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम आज नौ विकेट पर 164 रन से आगे खेलने उतरी।
ब्रैड हैडिन ने श्रृंखला का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्होंने 88 गेंद में 65 रन बनाए और नाथन लियोन (34 गेंद में नाबाद 18) के साथ अंतिम विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हैडिन ने जिमी एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जानी बेयरस्टा को कैच थमाया। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 67 रन देकर चार जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 28, 2013, 16:45