पहले दिन का खेल रहा आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम

पहले दिन का खेल रहा आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम

मेलबर्न : केविन पीटरसन के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन आज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका।

अपने स्वभाव के विपरीत धीमी पारी खेलने वाले पीटरसन पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 152 गेंद में 67 रन पर टिके थे। वहीं टिम ब्रेसनन ने एक रन बनाया है। इंग्लैंड ने 6 विकेट 226 रन पर गंवा दिये। क्रिसमस की छुट्टियों के कारण एमसीजी पर पहले दिन रिकार्ड 91092 दर्शक जुटे। मेजबान टीम ने उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पिछले तीन टेस्ट का शानदार फार्म जारी रखा।

पीटरसन को अपनी पारी में जीवनदान भी मिले और दोनों बार गेंदबाज रियान हैरिस थे। उन्हें खाता खोलने में 12 गेंदें लगी। पहली बार छह के स्कोर पर स्थानापन्न फील्डर नाथन कूल्टर नाइल ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर उनका कैच छोड़ा। वह कैच लपककर सीमा रेखा के भीतर नहीं रह सके और पीटरसन को छह रन मिले।

दूसरी बार उन्हें 41 के स्कोर पर जार्ज बेली ने मिडविकेट पर जीवनदान दिया। बेल और पीटरसन के बीच 67 रन की साझेदारी हैरिस ने तोड़ी जिन्होंने इयान बेल को विकेट के पीछे ब्राड हाडिन के हाथों लपकवाया।

बेल ने इस पारी के दौरान इस कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे कर लिये। पर्थ टेस्ट में शतक बनाने वाले बेन स्टोक्स ने मिशेल जानसन की गेंद पर स्लिप में शेन वाटसन को कैच थमाया। उनके बाद आये जानी बेयरस्टा को जानसन ने बोल्ड किया। माइकल कारबेरी को वाटसन ने 38 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वाटसन ने श्रृंखला में तीसरी बार कारबेरी को आउट किया है। वहीं हैरिस ने जो रूट (24) को विकेट कीपर हाडिन के हाथों लपकवाया। आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 16:30

comments powered by Disqus