Last Updated: Friday, December 27, 2013, 17:18

मेलबर्न : इंग्लैंड के गेंदबाजों ने चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोककर मैच में वापसी की। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 9 विकेट 164 रन पर चटका दिये। मेजबान टीम इंग्लैंड से 91 रन पीछे है जिसने पहली पारी में 255 रन बनाये थे। ब्राड हाडिन 43 रन पर खेल रहे हैं।
दूसरे दिन के अपने प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने श्रृंखला 5-0 से जीतने के ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फेरने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। कल का खेल जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम था तो आज इंग्लैंड के गेंदबाज उनसे एक कदम आगे निकल गए।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (9), शेन वाटसन (10), माइकल क्लार्क (10), स्टीव स्मिथ (19), जार्ज बेली (0), मिशेल जानसन (0) और पीटर सिडल (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिये तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन ने 50 रन देकर और स्टुअर्ट ब्राड ने 30 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये।
वार्नर ने विकेट कीपर जानी बेयरस्टा को कैच थमाया जबकि वाटसन को बेन स्टोक्स ने विकेट के पीछे लपकवाया। एंडरसन ने क्लार्क को बोल्ड किया। वहीं स्मिथ ने ब्राड की गेंद पर स्लिप में इयान बेल को कैच थमाया। क्रिस रोजर्स ने केविन पीटरसन को मिड विकेट पर कैच दिया। उन्होंने 171 गेंदों में 61 रन बनाये जो श्रृंखला में उनका तीसरा अर्धशतक है।
पर्थ टेस्ट में एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाने वाले जार्ज बेली इसी गेंदबाज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। जानसन का कैच ब्रेसनन की गेंद पर एंडरसन ने लपका। वहीं हैरिस ने ब्राड की गेंद पर शार्टलेग पर कैच थमाया।
इससे पहले छह विकेट पर 226 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड टीम अपने स्कोर में 29 रन और जोड़ सकी। मिशेल जानसन ने 63 रन देकर पांच विकेट लिये। केविन पीटरसन 71 रन बनाकर आउट हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 17:18