सिडनी का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी : क्लार्क

सिडनी का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी : क्लार्क

सिडनी का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी : क्लार्कसिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर उन्होंने कभी इतनी घास नहीं देखी है और यह तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी।

पिच को देखते हुए तेज गेंदबाज जेम्स फाकनेर को शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। वह मध्यक्रम के बल्लेबाज जार्ज बेली की जगह ले सकते हैं।

यदि ऐसा होता है तो इस श्रृंखला में अंतिम एकादश में आस्ट्रेलिया का यह पहला बदलाव होगा। यदि टीम कोई बदलाव नहीं करती है तो पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऐसा करने वाली वह चौथी टीम हो जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड ने 1884-85 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ, दक्षिण अफ्रीका ने 1905-06 में इंग्लैंड के खिलाफ और वेस्टइंडीज ने 1991 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला में टीम में बदलाव नहीं किया था।

क्लार्क ने स्वीकार किया कि पांचवें टेस्ट के लिए समान टीम रखना काफी दिलचस्प होगा लेकिन हर मैच में सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की कोच डेरेन लीमैन की रणनीति में बदलाव नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 16:19

comments powered by Disqus