फीफा वर्ल्ड कप का `बेस्ट` एड यूट्यूब पर वायरल

फीफा वर्ल्ड कप का `बेस्ट` एड यूट्यूब पर वायरल

फीफा वर्ल्ड कप का `बेस्ट` एड यूट्यूब पर वायरलज़ी मीडिया ब्यूरो

ब्राजील: फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे है। इस वक्त फुटबॉल प्रेमियों के सिर फुटबॉल फीवर चढ़ चुका है। ऐसे में इसे भुनाने के लिए हर कोई अलग तरीके से कवायद भी कर रहा है। इसी सिलसिले में मैकडोनल्ड ने एक शानदार विज्ञापन बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस एड में बच्चे बूढ़े,महिला, लड़कियां सभी फुटबॉल के दीवाने हैं जो हैरतअंगेज किक लगा रही है। इस ऐड में एक लड़की ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस और हाईहील्स पहनकर भी फुटबॉल से करतब दिखाती नजर आ रही है। साथ ही एक बुजुर्ग इंसान भी फुटबॉल से ऐसे करतब दिखाएगा जिससे आप चौंक उठेंगे। इस एड में ग्लैमर का तड़का भी लगाया गया है। गौर हो कि फीफा वर्ल्ड कप इस बार 12 जून से 13 जुलाई तक ब्राजील में खेला जाएगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



First Published: Tuesday, June 10, 2014, 22:55

comments powered by Disqus