वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: न्यूजीलैंड 192 पर ऑल आउट, भारत के दो विकेट पर 100 रन

वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: न्यूजीलैंड 192 पर ऑल आउट, भारत के दो विकेट पर 100 रन

वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन: न्यूजीलैंड 192 पर ऑल आउट, भारत के दो विकेट पर 100 रनवेलिंगटन : भारत ने आज यहां बेसिन रिजर्व में दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन न्यूजीलैंड को 192 रन पर समेटने के बाद पहली पारी में दो विकेट खोकर 100 रन बना लिये। भारतीय टीम अब भी 92 रन से पिछड़ रही है। शिखर धवन 71 और रात्रि प्रहरी इशांत शर्मा तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन 192 रन पर सिमट गयी। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 51 रन देकर छह विकेट हासिल किये। केन विलियम्सन 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में टास जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

First Published: Friday, February 14, 2014, 08:41

comments powered by Disqus