Last Updated: Friday, February 7, 2014, 21:44
नई दिल्ली : आईसीसी ढांचे में आमूलचूल बदलाव की योजना के प्रस्ताव पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के विरोध का जवाब देते हुए आईसीसी के कानूनी मामलों के प्रमुख इयान हिगिन्स ने कहा कि यह कानूनी रूप से सही है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड सदस्य सिंगापुर में शनिवार को होने वाली बोर्ड बैठक में इसके खिलाफ मत दे सकते हैं। एसएलसी अध्यक्ष जयंता धर्मदासा ने श्रीलंका क्रिकेट के हिस्सेदारों के साथ हुई विशेष बैठक के बाद बुधवार को हिगिन्स को पत्र लिखा था। श्रीलंका बोर्ड के शेयरधारकों ने 28 जनवरी को आईसीसी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किए गए संशोधित प्रस्ताव का सर्वसम्मति से विरोध किया था।
क्रिकइंफो के अनुसार हिगिन्स से धर्मदासा को जवाब देते हुए कहा कि ये प्रस्ताव आईसीसी कानून के हिसाब से सही हैं और सदस्य अपना विरोध व्यक्त करने के लिये स्वतंत्र हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 21:44