सचिन के संन्यास से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमी निराश

सचिन के संन्यास से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमी निराश

सचिन के संन्यास से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमी निराशजोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा है कि वह सचिन तेंदुलकर के दक्षिण अफ्रीका में आखिरी मैच का गवाह नहीं बन पाएंगे लेकिन इनमें से कुछ का उनका आखिरी मैच देखने के लिये भारत जाने की योजना है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जो कार्यक्रम तय किया था यदि बीसीसीआई उसे स्वीकार कर लेता तो तेंदुलकर को अपना 200वां टैस्ट मैच केपटाउन में खेलना था।

इस बीच बीसीसीआई ने नया कार्यक्रम तैयार कर दिया और अब तेंदुलकर अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में अपने गृहनगर मुंबई में खेलेंगे। डरबन के अनिल हरगोवान ने कहा, हमें बहुत निराशा है कि हम सचिन को आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। मेरे परिवार में 11 लोग हैं हमने भारत के किंग्समीड (डरबन) में खेले गये प्रत्येक मैच को देखा है। हमने हमेशा उनका समर्थन किया भले ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हो। हालांकि अन्य टीमों के खिलाफ हम दक्षिण अफ्रीका का समर्थन करते हैं। कार्तिगेसन नायडू ने कहा कि यदि उन्हें टिकट मिल जाता है तो वह और हरगोवान तथा तीन चार अन्य दोस्त नवंबर में मुंबई जाकर तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट मैच देखने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 16:29

comments powered by Disqus