संकटमोचक रोहित शर्मा ने शतक जमाने के बाद कहा, 5 विकेट गिरने बाद मै काफी दबाव में था

संकटमोचक रोहित शर्मा ने शतक जमाने के बाद कहा, 5 विकेट गिरने बाद मै काफी दबाव में था

संकटमोचक रोहित शर्मा ने शतक जमाने के बाद कहा, 5 विकेट गिरने बाद मै काफी दबाव में थाकोलकाता : रोहित शर्मा टेस्ट में जैसे पदार्पण का सपना देख रहे थे, यह बिलकुल उसी तरह हुआ क्योंकि उन्होंने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन सैकड़ा जड़कर भारत को संकट से निकाला लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वह दबाव में थे।

रोहित 228 गेंद में 127 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। मेजबान टीम दूसरे दिन 83 रन पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में थी, तब उन्होंने यह जिम्मेदाराना पारी खेली। अब भारतीय टीम छह विकेट पर 354 रन बना चुकी है। रोहित और रविचंद्रन अश्विन (92) क्रीज पर बने हुए हैं।

यह पूछने पर कि क्या उन्हें पता है कि उन्होंने आज क्या हासिल किया है तो रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं। वह आगाज टेस्ट में शतक जड़ने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं।

इस 26 वर्षीय ने कहा, काफी दबाव था, हम शुरुआती पांच विकेट खो चुके थे। जब मैं होटल के कमरे में जाकर आराम करूंगा तो मैं सोचूंगा कि मैंने क्या किया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने टेस्ट में जगह बनाने से पहले 108 वनडे खेले हैं, उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि यह पारी विशेष है।

रोहित ने कहा, मैं खुश हूं कि मैं टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहा। मैं शुक्रगुजार हूं, कल एक अन्य महत्वपूर्ण दिन है इसलिये उम्मीद करते हैं कि यह भी अच्छा होगा। टेस्ट शतक हमेशा विशेष होता है और पदार्पण टेस्ट पर सैकड़ा बनाना और भी विशेष था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 7, 2013, 19:19

comments powered by Disqus