यह डी विलियर्स की बेहतरीन पारियों में से एक: कोहली

यह डी विलियर्स की बेहतरीन पारियों में से एक: कोहली

यह डी विलियर्स की बेहतरीन पारियों में से एक: कोहलीबैंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के साथी ए बी डी विलियर्स की मैच जिताऊ पारी को ट्वेंटी-20 की अब तक की बेहतरीन पारियों में से एक करार दिया । डी विलियर्स ने आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 41 गेंद में 89 रन बनाए ।

कोहली ने चार छक्के और आठ चौके लगाने वाले डी विलियर्स को ट्वेंटी-20 मैचों में दुनिया का सबसे बेहतरीन मौजूदा खिलाड़ी करार दिया । (एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 08:47

comments powered by Disqus