KKR के सीईओ ने कहा-फिक्सिंग कोई नई कहानी नहीं

KKR के सीईओ ने कहा-फिक्सिंग कोई नई कहानी नहीं

बेंगलूर : आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल को पुरानी कहानी बताते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा कि जहां तक फ्रेंचाइजी टीमों का सवाल है तो सब कुछ पटरी पर है।

वेंकी ने खिलाड़ियों की नीलामी से पूर्व एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘यह नई कहानी नहीं है, क्या ऐसा है? यह अब भी प्रक्रिया है और इसे चलने दीजिए और हम प्रक्रिया के पूरे होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए एक बार जब यह सुलझ जाएगा तो हमें पता चल जाएगा कि इस सबका क्या परिणाम रहा लेकिन जहां तक अगले दो दिन की बात है तो अभी ऐसा कुछ नहीं है जिससे मुझे लगे कि कुछ बदल गया है।’

वेंकी से पूछा गया कि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति मुदगल समिति ने मयप्पन को आरोपी ठहराया है तो ऐसे में नीलामी होनी चाहिए, उन्होंने कहा, ‘यह फैसला करना मेरा काम नहीं है। इसके लिए अधिक योग्य लोग हैं। हमने कुछ भी विरोधाभासी नहीं सुना है। इसलिए सब कुछ पटरी पर है।’

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के नाम विवाद में आने के बारे में वेंकी ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट नहीं देखी है और वह इस पर बात करने के लिये सक्षम व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आपका मुझसे ये सवाल करना और मेरा इस पर जवाब देना अनुचित होगा।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 16:58

comments powered by Disqus