यह जीत मेरी सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक : सोमदेव

यह जीत मेरी सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक : सोमदेव

नई दिल्ली : सोमदेव देववर्मन ने चैलेंजर स्तर पर काफी खिताब नहीं जीते हैं और बिना कोई सेट गंवाए दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी ने अपने इस प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया। सोमदेव ने कजाखस्तान के शीर्ष वरीय एलेक्सांद्र नेदोवयेसोव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर खिताब जीता। उन्हें इस जीत से 14400 डालर की इनामी राशि और 100 रैंकिंग अंक मिले।

सोमदेव ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे याद नहीं कि पिछली बार कब मैंने अपनी सर्विस पर सिर्फ 10 अंक गंवाकर मैच जीता। मैं कभी सेट गंवाए बिना जीत दर्ज नहीं कर पाया इसलिए निश्चित तौर पर यह मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है।’’ वर्ष 2010 में तुर्की में खिताबी जीत के बाद यह सोमदेव का पहला चैलेंजर खिताब है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी जीत है। सेमीफाइनल से भी अच्छी। टेनिस काफी निर्दयी खेल है। मुख्य ड्रा में 31 खिलाड़ी हारते हैं और एक जीतता है। यह आसान नहीं है। इसलिए मैं जब भी जीतता हूं, मैं इसका लुत्फ उठाता हूं। मैं भारत में जीतकर खुश हूं।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 21:18

comments powered by Disqus