Last Updated: Friday, October 25, 2013, 14:57

कटक: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां होने वाले पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली मेजबान टीम के सामने सात मैचों की श्रृंखला जीतने के लिए सभी मैच जीतने की चुनौती है।
रांची में चौथा एकदिवसीय बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आस्ट्रेलिया ने अपनी 2-1 की बढ़त बरकरार रखी है और खराब मौसम को देखते हुए शनिवार को भी इसी तरह का नतीजा देखने को मिल सकता है। आंध्र तेलंगाना क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पिछले चार दिन से यहां भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में और अधिक बारिश की संभावना जताई है।
पिच को ढककर रखा गया गया है लेकिन मैदान पर कुछ जगह कीचड़ जैसी स्थिति है और पानी भर गया है जिसके कारण दोनों ही टीमें अभ्यास नहीं कर सकीं। मैदानकर्मी स्टेडियम को तैयार करने के लिए जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं लेकिन ओड़िशा क्रिकेट संघ को डर है कि 1996 की स्थिति दोबारा नहीं दोहराई जाए जब इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था।
स्थानीय क्यूरेटर पंकज पटनायक ने कहा कि भारी बारिश हो रही है और पिचों को 30 फिट की चौड़ाई तक कवर किया गया है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अगर आज बारिश रूक जाती है तो हम मैदान को तैयार कर सकते हैं।
ओसीए 29 नवंबर 2011 के बाद पहली बार वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है और उसने चौपर की मदद से मैदान को सुखाने की योजना बनाई है लेकिन अगर और बारिश होती है तो उसकी योजना पर पानी फिर सकता है। भारत ने पिछले मैच में यहां वेस्टइंडीज को एक विकेट से हराया था। पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के बावजूद 45000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं।
इस साल की शुरूआत में टेस्ट श्रृंखला में 0-4 की शिकस्त के बाद आस्ट्रेलिया ने मौजूदा वनडे श्रृंखला के मजबूत वापसी की है और उसके बल्लेबाज लगातार बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे हैं। भारत की दिशाहीन गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण से भारत की राह आसान हुई है।
पहले तीन वनडे में लचर प्रदर्शन के बाद भारत ने पिछले मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी थी और उनकी जगह शमी अहमद और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया। शमी ने रांची में 42 रन पर तीन विकेट चटकाकर प्रभावित किया। शमी की स्विंग लेती गेंदों के सामने श्रृंखला में पहली बार आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को जूझना पड़ा। शमी ने आरोन फिंच और शेन वाटसन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
इस प्रदर्शन से शमी का बाकी बचे मैचों में दावा मजबूत हो गया है लेकिन बायें हाथ के तेज गंेदबाज उनादकट अधिक तेजी नहीं होने के कारण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए और किफायती गेंदबाज भवुनेश्वर को एक बार फिर मौका मिल सकता है।
स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन की फार्म चिंता का विषय है। अमित मिश्रा के रूप में भारत के पास अच्छा विकल्प है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्राथमिकता यूवी में कलाई का लेग स्पिनर संभवत: अंतिम स्थान पर है। विनय कुमार काफी महंगे साबित हुए हैं लेकिन रांची में जार्ज बैली और ग्लेन मैक्सवेल को शतक से महरूम रखकर दो विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज को एक और मौका मिल सकता है।
क्षेत्ररक्षकों की खराब कैचिंग भी धोनी की चिंता का सबब है। रांची में भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने छह कैच टपकाए जिसमें बैली और मैक्सवेल के दो दो कैच भी शामिल है।
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक शतक जड़े हैं जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। विराट कोहली शानदार फार्म में हैं और एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 229 रन बना चुके हैं। भारत की बल्लेबाजी संतुलित नजर आती है। युवराज सिंह हालांकि राजकोट में टी20 मैच में नाबाद 77 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद अपने बल्ले का जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं: भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, इशांत शर्मा, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट।
आस्ट्रेलिया: जार्ज बैली (कप्तान), फिलिप ह्यूज, आरोन फिंच, शेन वाटसन, एडम वोजेस, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फाकनर, मिशेल जानसन, क्लाइंट मैकाय, जेवियर डोहर्टी, नाथन कोल्टर नील, कैलम फग्यरुसन और माइसेस हैनरिक्स। समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 14:57