सीनियर एशियाई कुश्ती में भारत को तीन पदक

सीनियर एशियाई कुश्ती में भारत को तीन पदक

नई दिल्ली : भारत के तीन पहलवानों ज्योति, केके यादव और मनोज कुमार ने आज कजाखस्तान के अस्ताना में सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के चौथे दिन अपने वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये।

ज्योति ने महिला 75 किग्रा फ्रीस्टाइल में उज्बेकिस्तान की गुलमिरा इस्मातोवा को कांस्य पदक की बाउट में पराजित किया। इससे पहले भारतीय पहलवाना सेमीफाइनल में कजाखस्तान की गुजेल मानयुरोवा से हार गयी थी।

पुरूष ड्रा में यादव ने 75 किग्रा ग्रीको रोमन स्टाइल की कांस्य पदक बाउट में मिखरेजाएव नेक्रुज को शिकस्त दी। मनोज ने 85 ग्रीको रोमन में इसेनोव कयास को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय पहलवानों ने अब तक चैम्पियनशिप में छह पदक जीत लिये हैं, जिसमें टीम तीसरे दिन कोई पदक नहीं जीत सकी थी।

दूसरे दिन भारत ने बजरंग (पुरूष 61 किग्रा फ्रीस्टाइल) और सत्यव्रत कादियान (पुरूष 97 किग्रा फ्रीस्टाइल) की बदौलत एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। पूजा ढांडा ने पहले दिन महिला 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 22:38

comments powered by Disqus