टाइगर वुड्स ने दिल्ली गोल्फ क्लब पर दिखाए जौहर

टाइगर वुड्स ने दिल्ली गोल्फ क्लब पर दिखाए जौहर

टाइगर वुड्स ने दिल्ली गोल्फ क्लब पर दिखाए जौहर नई दिल्ली : महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने मंगलवार को दिल्ली गोल्फ क्लब पर एक निजी कार्यक्रम में उत्साह और रोमांच के बीच खेल के जौहर दिखाए।

नीली टीशर्ट और काली पतलून के साथ वुड्स ने सफेद कैप पहन रखी थी। उन्होंने बेहतरीन शाट के साथ शुरुआत की। दुनिया के नंबर एक गोल्फर ईगल लगाने से चूक गए लेकिन पांचवें होल पर बर्डी लगाया। उनका दूसरा शाट होल से चार फीट दूर रह गया।

टाइगर को हीरो मोटरकोर्प के सीईओ और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल लेकर आए हैं जो खुद गोल्फ के बड़े शौकीन हैं। वह मुंजाल और उनके कुछ मेहमानों के साथ कुछ होल खेलेंगे। नुमाइशी खेल शुरू होने से पहले टीवी प्रस्तोता एलेन विल्किंस ने वुड्स से पूछा कि क्या वह नर्वस हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा कि हां, मैं नर्वस हूं। इस बीच इंडियन गोल्फ यूनियन के अध्यक्ष ने वुड्स को उनके पहले भारत दौरे पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। वुड्स की एक झलक पाने के लिये गोल्फ कोर्स पर 2000 से अधिक लोग जमा थे। क्रिकेटर मदन लाल और मुरली कार्तिक भी मेहमानों में शामिल थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 10:58

comments powered by Disqus