ग्रीन पार्क में भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिए कड़ी सुरक्षा

ग्रीन पार्क में भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिए कड़ी सुरक्षा

कानपुर : भारत और वेस्टइंडीज के बीच ग्रीन पार्क में 27 नवंबर को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये पुलिस और राज्य प्रशासन ने सुरक्षा के व्यपाक इंतजाम किये है। मैच का उदघाटन प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी करेंगे जबकि समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। शहर के पुलिस अधिकारियों को चिंता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर है जिसके लिये व्यापक इंतजाम किये जा रहे है।

एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि मैच की सुरक्षा के लिये दूसरे जपनदों से दो एसपी, 15 एएसपी, 30 सरकिल आफिसर, 600 दरोगा, 700 सिपाही, 30 इंसपेक्टर, 12 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी आरपीएफ, 2 कंपनी एटीएस कंमाडो (एक कंपनी में 15 कमांडो होते है) बुलाये गये है। इसके अलावा मैदान में भीड़ के दौरान दर्शको में सादे वेश में महिला और पुलिस कर्मी भी तैनात होंगे ताकि वह भीड़ में मौजूद उपवद्रियों पर नजर रख सकें।

इसके अलावा ग्रीन पार्क के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे रहेंगे जिनके उपर ग्रीन पार्क में बने कंट्रेाल रूम से नजर रखेंगे। मैच के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में वीआईपी कंमाडो तैनात रहेंगे जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे। मैच को लेकर प्रशासन और पुलिस विशेष व्यवस्था कर रहा है और स्टेडियम के चारो तरफ सुरक्षा घेरे का इंतजाम किया गया है तथा खिलाड़ियों के स्टेडियम आने के रास्ते पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जा रहे है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 21:32

comments powered by Disqus