Last Updated: Friday, February 21, 2014, 15:12
कोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का उंगली की चोट के कारण आगामी एशिया कप में खेलना संदिग्ध है। चोट के कारण वह बांग्लादेश दौरे के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, ‘वह आज स्वदेश लौट जाएंगे।’ दिलशान को 25 फरवरी से शुरू हो रहे एशिया कप से बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि चयनकर्ता 16 मार्च से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले उन्हें लेकर जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।
मध्यक्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमन्ना टीम में उनकी जगह लेंगे। दिलशान को दूसरे वनडे के दौरान चोट लग गई थी। वह श्रीलंका के उन खिलाड़ियों में से है जो आईपीएल नीलामी में बिक नहीं सके थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 15:12