Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 12:04

कराची : पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की वापसी का यह सही समय है क्योंकि इससे दुनिया भर में दोनों टीमों के प्रशंसकों को जुड़ने का मौका मिलेगा। पाकिस्तानी खिलाड़ी 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से आईपीएल में नहीं खेल सके हैं। वे सिर्फ पहले सत्र में खेले थे लेकिन बाद में सियासी तनाव के कारण उन्हें लीग से बाहर रखा गया।
अकरम ने पाकपेशन डाट नेट को दिये इंटरव्यू में कहा, भारत पाकिस्तान मैचों में हमेशा काफी भीड़ उमड़ती है और लोग दोनों टीमों की काफी हौसलाअफजाई करते हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल खेल सकेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच अकरम ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने से आईपीएल की चमक बढेगी।
उन्होंने कहा, सोचिये कि सईद अजमल खेल रहा है। वह इन हालात में शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, उमर अकमल, उमर गुल, शाहिद अफरीदी के खेलने से टूर्नामेंट की चमक बढेगी। यूएई उनका घरेलू मैदान रहा है। इस बारे में फैसला हालांकि दोनों क्रिकेट बोर्ड को लेना है लेकिन खेलों को राजनीति से जोड़ने से कोई भला नहीं होने वाला।
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 12:04