Last Updated: Friday, November 15, 2013, 09:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 2014 के गणतंत्र दिवस समारोह यानी 26 जनवरी को भारत रत्न का सम्मान दिया जा सकता है। यह कहा जा रहा है कि बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सचिन को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न का सम्मान दिए जाने के पक्ष में हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बारे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से सिफारिश कर सकते हैं।
बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कुछ दिन पहले संकेत दिए थे कि सरकार संन्यास के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने पर विचार कर सकती है।
शुक्ला ने कहा था कि पिछले दो-तीन साल से तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि इस दौरान सचिन क्रिकेट खेल रहे थे। अब वह संन्यास ले रहे हैं। अब हम कोशिश करेंगे कि इस सम्मान से उन्हें नवाजा जाए।
First Published: Friday, November 15, 2013, 08:47