क्रिकेट में अधिक बाउंड्री के साथ लक्ष्य हासिल करना उचित नहीं: धोनी । To achieve the target with more boundaries is not good cricket: Dhoni

क्रिकेट में अधिक बाउंड्री के साथ लक्ष्य हासिल करना उचित नहीं: धोनी

क्रिकेट में अधिक बाउंड्री के साथ लक्ष्य हासिल करना उचित नहीं: धोनीनागपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सात मैचों की मौजूदा क्रिकेट श्रृंखला में लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया के 350 रन से अधिक के लक्ष्य को हासिल करने पर खुशी तो जताई लेकिन साथ ही कहा कि इतने बड़े लक्ष्य को अधिकांश बाउंड्री से हासिल कर लेना लंबे समय में क्रिकेट के लिए सही नहीं है।

गौरततलब है कि बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया ने कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) के तूफानी शतकों की मदद से छह विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत ने इसके जवाब में विराट कोहली (66) गेंद में एक छक्के और 18 चौकों की मदद से नाबाद 115 और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (100) के शतकों की मदद से तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 351 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले जयपुर में दूसरे वनडे में 360 रन के लक्ष्य को 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि नियमों में बदलाव के बाद गेंदबाजों के खिलाफ अधिक रन बन रहे हैं। एक अतिरिक्त खिलाड़ी अंदर होता है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। ऐसा लगता है 350 रन पहले के 280, 290 या 300 रन की तरह हो गए हैं। तेज गेंदबाज भी थर्ड मैन और फाइन लेग को अंदर रखकर गेंदबाजी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि खेल किस ओर जा रहा है। इससे मनोरंजन हो रहा है लेकिन अगर हम इस तरह लक्ष्य को हासिल करते रहे तो लंबे समय में यह खेल की सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा। हमें आज सात घंटे में सिर्फ चौके और छक्के ही देखने को मिले।

धोनी ने कहा कि विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। गेंद पुरानी हो गई थी लेकिन आस्ट्रेलिया के तेज गंेदबाज काफी अच्छे हैं और उसने उन पर पलटवार किया। उसने बल्लेबाजी को आसान कर दिया। उसने जिस तरह से बाकी बल्लेबाजों से दबाव हटाया वह शानदार था। श्रृंखला का सातवां और निर्णायक मैच दो नवंबर को बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और धोनी ने कहा कि एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। धोनी ने आज कहा कि इस बात का निर्धारण करना मुश्किल है कि अच्छी गेंदबाजी प्रदर्शन अब क्या होगा। धोनी ने कहा कि नियम बदलने के कारण सही में नहीं पता कि किसी गेंदबाज का अच्छा प्रदर्शन अब क्या होगा 10 ओवर में 80 रन या 10 दस ओवर में 60 रन। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 14:21

comments powered by Disqus