Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 22:07
डरबन : दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आज कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में यहां अपने रिकार्ड में सुधार करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले टेस्ट मैच में आठ रन से जीत दर्ज करने से चूक गयी थी लेकिन स्मिथ ने कहा कि टीम डरबन टेस्ट मैच के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘भावनात्मक परिप्रेक्ष्य में कुछ बेहद रोमांचक दिन रहे। टीम के हिसाब से देखा जाए तो यह जानना जरूरी है कि क्या करना महत्वपूर्ण है। मैं समझता हूं कि हम मानसिक रूप से तैयार हैं। उम्मीद है कि यह भी कड़ा और रोमांचक मैच होगा और हम बाक्सिंग डे के लिये तैयार रहेंगे। ’’ स्मिथ ने कहा, ‘‘किंग्समीड में बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल रहा है। इस पिच पर नियंत्रण करना मुश्किल रहा है। पिछले कुछ वषरें से डरबन में हमारा रिकार्ड अच्छा नहीं रहा और हम इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे। ’’
दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में आखिरी बार 2008 में जीत दर्ज की थी। तब उसने वेस्टइंडीज को हराया था। इसके बाद उसे यहां आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी। स्मिथ ने कहा, ‘‘यहां हमारे खराब रिकार्ड एक कारण पिच है। यह ऐसी पिच है जिसका मिजाज हर दिन बदलता है। आंकड़े बताते हैं कि पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होता है जैसे वांडर्स में है। लेकिन मौसम यहां बड़ी भूमिका निभाता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह गर्म हो सकता है। यह एक समान हो सकता है और कुछ अवसरों पर यह थोड़ा मददगार हो सकता है। खेल के दौरान इन क्षणों को अच्छी तरह से समझना महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम इस दौरान प्रभावशाली रहें। ’’(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 22:07