भारत के लिए खेलना यादगार रहा : सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए खेलना यादगार रहा : सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए खेलना यादगार रहा : सचिन तेंदुलकरमुंबई : संन्यास ले रहे सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करने का दौरान जारी है और अब मुंबई क्रिकेट संघ ने इस महान बल्लेबाज को उनके 200वें और अंतिम टेस्ट से पूर्व सम्मानित करते हुए कई बड़े राजनेताओं की मौजूदगी में अपने कांदीवली मैदान का नाम उनके नाम पर रखा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट से पूर्व एमसीए ने 40 बरस के तेंदुलकर को सम्मानित किया।

टीम के अपने साथियों और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ियों की मौजूदगी में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तेंदुलकर का स्वागत किया जिन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इस शाम की ही नहीं बल्कि पिछले 24 साल की सराहना करता हूं।’’

उन्होंने मैदान को सचिन तेंदुलकर जिमखाना क्लब नाम दिए जाने के संदर्भ में कहा, ‘‘(एमसीए) क्लब के प्रवेश पर अपना नाम पढ़कर मैं विशेष महसूस कर रहा था। यह अच्छा अहसास है क्योंकि मैं इसका आदी नहीं हूं। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। यह बेहतरीन अनुभव है। इसके लिए मैं एमसीए को धन्यवाद देता हूं।’’

तेंदुलकर ने इस मौके पर एमसीए का आभार भी जताया जिसने उन्हें उस समय हमेशा सुविधाएं मुहैया कराई जब उन्होंने मांग की।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने जब भी चाहा तब मुझे नेट्स उपलब्ध कराने के लिए मैं एमसीए को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके लिए मुझे सिर्फ एक फोन करना होता था।’’ इस महान बल्लेबाज ने हालांकि अपने 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर के बारे में अधिक कुछ नहीं कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए खेलना सचमुच में यादगार था। मुझे लगता है कि प्रत्येक कदम अलग था और प्रत्येक दौरे पर अलग तरह की तैयारी की जरूरत थी।’’ एमसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि संन्यास के बाद भी तेंदुलकर लाखों लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन एमसीए का कीमती गहना है। उसके जैसा खिलाड़ी पाकर हम सम्मानित महसूस करते हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में उसकी उपलब्धियां असाधारण हैं। वह सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि खेल समुदाय का दूत है और युवाओं के लिए शानदार आदर्श है।’’

पवार ने कहा, ‘‘हमें स्टेडियम में सचिन, सचिन के नारों की कमी खलेगी। पिछले 24 साल में पूरे देश को इतने यादगार लम्हें देने के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’’ राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने भी तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सचिन महान भारतीयों में से एक है, महान खिलाड़ी और शानदार नायक। उन्होंने वषरें तक भारत को खेलों में खुशियां दी। यहां ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग उनका सम्मान करते हैं। हम सभी उसकी सफलता का लुत्फ उठाते हैं। मुझे यकीन है कि टेस्ट क्रिकेट को उनकी कमी खलेगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 19:13

comments powered by Disqus