मेरा पहला प्यार ‘टेस्ट क्रिकेट’ ही था : राहुल द्रविड़

मेरा पहला प्यार ‘टेस्ट क्रिकेट’ ही था : राहुल द्रविड़

मेरा पहला प्यार ‘टेस्ट क्रिकेट’ ही था : राहुल द्रविड़नई दिल्ली : राहुल द्रविड़ के खेल के पारंपरिक प्रारूप में भारत के एम्बेसडर रहे हैं और अपने क्रिकेट करियर से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कहा कि उनका पहला प्यार ‘टेस्ट क्रिकेट’ ही था। द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या वह राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 फाइनल के दौरान अपने पेशेवर करियर के अंतिम मैच के दौरान भावुक हो गये थे तो उन्होंने कहा, यह कुछ तरीकों से भावनात्मक था। जब आप टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते तो आप काफी भावुक महसूस करते हो। राजस्थान रायल्स की कप्तानी करने वाले द्रविड़ ने कहा, इस टीम की अगुवाई करना शानदार था। फ्रेंचाइजी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है।

कई मौकों की तरह द्रविड़ ने स्पाट फिक्सिंग प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि यह काफी निराशाजनक था जिसमें भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एस श्रीसंत शामिल थे। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ को दिये साक्षात्कार में कहा, यह प्रकरण होना आदर्श नहीं था। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन वो दिन काफी चुनौतीपूर्ण थे। द्रविड़ ने कहा, देखिये, जो लोग खेल में भ्रष्टाचार करना चाहते हैं, वे इससे दूर नहीं जायेंगे। लेकिन यह हर व्यक्ति की पसंद के बारे में है। हमें जागरूक होना होगा। बीती रात आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा, उस लक्ष्य का पीछा करना जब रन गति प्रति ओवर 11 हो तो निश्चित रूप से 40 से अधिक की उम्र में बल्लेबाजी करना मेरी मजबूती नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 09:15

comments powered by Disqus