मैथ्यूज के नाबाद शतक से श्रीलंका की जोरदार वापसी

मैथ्यूज के नाबाद शतक से श्रीलंका की जोरदार वापसी

मैथ्यूज के नाबाद शतक से श्रीलंका की जोरदार वापसीअबु धाबी : कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद शतक की मदद से श्रीलंका पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल हालात से उबरने में सफल रहा।

मैथ्यूज ने बेहद दबाव वाले हालात में नाबाद 116 रन बनाते हुए अपना दूसरा शतक जड़ा जिससे श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 420 रन का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने दिनेश चांदीमल (89) के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 जबकि प्रसन्ना जयवर्धने (नाबाद 48) के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी भी की।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 186 रन से की लेकिन मैथ्यूज की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और चांदीमल तथा प्रसन्ना की जुझारू पारियों की मदद से मुश्किल हालात से उबरने में सफल रहा। टीम ने चौथे दिन के खेल के दौरान 234 रन जोड़े और इस दौरान सिर्फ एक विकेट गंवाया।

श्रीलंका की टीम अब 241 रन से आगे चल रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं जिससे टीम मैच ड्रा कराने की स्थिति में पहुंच गई है जबकि जीत दर्ज करने की उम्मीद भी कर सकती है।

मैथ्यूज ने श्रीलंका के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और अंतिम सत्र में बिलावल भट्टी के गेंद पर दो रन के साथ 239 गेंद में शतक पूरा किया। मैथ्यूज ने अब तक 282 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का जड़ा है।

इससे पहले मैथ्यूज और चांदीमल ने पाकिस्तान को पहले सत्र में सफलता से महरूम रखा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 21:27

comments powered by Disqus