कतर ओपन : दोहा में उलटफेर का शिकार हुई लि ना

कतर ओपन : दोहा में उलटफेर का शिकार हुई लि ना

दोहा : पिछले महीने आस्ट्रेलियन ओपन में शानदार जीत दर्ज करने वाली शीर्ष वरीय लि ना को कतर ओपन के तीसरे राउंड में क्वालीफायर से उलटफेर का सामना करना पड़ा। चीन की इस खिलाड़ी को चेक गणराज्य की रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर रहने वाली पेत्रा सेतकोवस्का से दो घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-2, 4-6 से हार मिली।

हालांकि बाद में चीन के प्रशंसकों को तब सांत्वना मिली जब पेंग शुआई विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली चीन की खिलाड़ी बनी। वह और उनकी ताइवनी जोड़ीदार सिए सुई वेई ने युगल स्पर्धा में यूक्रेन की इरिना बुरयाचोक और वितालिया डियाचेंको के खिलाफ पहले राउंड का मुकाबला 6-2, 6-4 से जीत लिया जो उन्हें दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनाने के लिये काफी था। यह जोड़ी अब इस हफ्ते के अंत में इटली की रोबर्टा विंची और सारा ईरानी को पछाड़ देगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 11:17

comments powered by Disqus