Last Updated: Friday, March 14, 2014, 20:00
दुबई : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि बांग्लादेश में शुरू हो रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान उसके आयोजनों से जुड़े प्रसारण संबंधी सारे बीते रिकार्ड ध्वस्त हो जाएंगे। इस आयोजन का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स, इसे 1.8 अरब लोगों तक पहुंचाएगा।
विश्व कप के दौरान 29 प्रसारणकर्ता सीधा प्रसारण कर रहे होंगे। आईसीसी ने कहा कि दोनों आंकड़े उसके अब तक के किसी भी आयोजन के लिहाज से एक रिकार्ड हैं। आईसीसी के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स का प्रसारण 20 भाषाओं में होगा। यूरोप में इसका प्रसारण यूरोस्पोर्ट में होगा। इसके अलावा इसके मैच नार्वे से लेकर नेपाल तक और अफगानिस्तान से लेकर पैसेफिक आइलैंड्स तक देखे जा सकेंगे। विश्व कप मैचों के प्रसारण के लिए पहली बार 28 कैमरों का उपयोग होगा। इनमें से सात अल्ट्रा मोशन कैमरे होंगे। साथ ही साथ स्पाइडरकैम और उच्च कोटी के ग्राफिक्स का भी उपयोग किया जाएगा।
पुरुष टूर्नामेंट के साथ-साथ महिलाओं का भी ट्वेंटी-20 विश्व कप खेला जाएगा। पुरुषों के सभी 35 मैचों के अलावा मीरपुर में होने वाले अभ्यास मैचों (4) के साथ-साथ पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का प्रसारण होगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्ड्सन ने कहा कि हम इस बात को लेकर रोमांचित हैं कि ट्वेंटी-20 विश्व कप के मैच दुनिया भर की आबादी के एक चौथाई हिस्से तक पहुंचेगा। इसके लिए मैं आईसीसी के मीडिया सहयोगियों का धन्यवाद करना चाहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 20:00