Last Updated: Monday, December 9, 2013, 20:53
वेलिंगटन : मैच फिक्सिंग जांच में अपना नाम आने से स्तब्ध न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेरिल टफी ने आईसीसी की जांच में पूरा सहयोग देने का वादा किया है लेकिन कहा कि वह जांच के केंद्र में नहीं हैं। पिछले सप्ताह आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टफी, क्रिस केर्न्सट और लू विंसेंट जांच के दायरे में हैं। अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 187 विकेट लेने वाले टफी ने कहा कि वह जांच में आईसीसी की मदद करेंगे।
टफी के वकील ने एक बयान में कहा, टफी को नहीं लगता कि वह जांच के केंद्र में हैं। वह आईसीसी से पूरा सहयोग करेंगे और हर वह सूचना देंगे जो उनके पास होगी। जानसन ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की 218 रन से जीत के बाद कहा, मैं वैसी ही गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं जैसे मैं करना चाहता हूं। मैं छोटे स्पैल में गेंदबाजी कर रहा हूं और माइकल (क्लार्क) अभी तक मुझसे यही चाहते हैं और मैं इसका पूरा आनंद ले रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि खौफ पैदा करने का कारक निश्चित तौर पर बोनस है। पिछला रिकॉर्ड उठा कर देख लो। पिछली दो एशेज श्रृंखलाएं मेरे लिए बहुत अच्छी नहीं रही थी। मैं अब जानता हूं कि मैं कैसी गेंद करना चाहता हूं। मैं केवल इसका लुत्फ उठा रहा हूं और मैं पूरी श्रृंखला में ऐसा करना जारी रखूंगा। जानसन की निगाह अब वाका की तेज पिच पर टिकी हैं जहां शुक्रवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। उन्होंने पर्थ में अब तक पांच टेस्ट मैचों में 19 . 67 की औसत से 36 विकेट लिये हैं। उन्होंने कहा, मुझे अगले टेस्ट मैच के लिये तैयार होने की जरूरत है। मैं दो दिन आराम करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अगले मैच के लिये तैयार रहूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 20:53