ट्वेंटी-20: आयरलैंड के हाथों वेस्टइंडीज की चौंकाने वाली हार

ट्वेंटी-20: आयरलैंड के हाथों वेस्टइंडीज की चौंकाने वाली हार

किंग्सटन (जमैका) : मौजूदा ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को बुधवार को खेले गए दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

सबीना पार्क मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने दिग्गजों से लैस कैरेबियाई टीम को घरेलू दर्शकों के सामने छह विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 116 रन बनाए। क्रिस गेल ने 18 रनों का योगदान दिया जबकि लेंडल सिमंस और मार्लन सैमुएल्स ने 16-16 रन बनाए।

ड्वेन स्मिथ ने 14 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल के बल्ले से 15 रन निकले। आयरलैंड की ओर से केविन ओब्रायन, एलेक्स कुसाक और टिम मुर्टाग ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम ने 19.1 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एड जॉयस 40 रनों पर नाबाद लौटे। जॉयस ने 49 गेंदों पर दो चौके लगाए। गैरी विल्सन ने 18 और एंड्रयू पोंटर ने 32 रन बनाए। केविन 15 रनों पर नाबाद लौटे। केविन ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए जबकि पोंटर ने 30 गेंदों पर छह चौके जड़े।

वेस्टइंडीज की ओर से सैमुएल बद्री ने दो विकेट लिए। कैरेबियाई टीम के लिए यह हार चिंता का विषय है क्योंकि अगले महीने उसे उस खिताब की रक्षा करनी है, जो उसने 2012 में श्रीलंका को हराकर हासिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 19:41

comments powered by Disqus