Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 10:19

चटगांव (बांग्लादेश) : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर मंगलवार को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में नेपाल को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश का टूर्नामेंट के मुख्य दौर में पहुंचना लगभग तय हो गया है।
नेपाल द्वारा दिए गए 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 27 गेंदें शेष रहते दो विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। शाकिब अल हसन 18 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सबीर रहमान ने 20 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 30 और अनामुल हक ने 42 रन बनाए। शाकिब और रहमान ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 53 रन जोड़े। इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 126 रनों पर सीमित कर दिया। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में नेपाल की ओर से कप्तान पारस खादका ने 41 रन बनाए जबकि शरद वेसावकर ने 40 रनों का योगदान दिया।
खादका और वेसावकर ने 39 रन के कुल योग पर तीन विकेट गिर जाने के बाद स्कोर को 124 रनों तक पहुंचाया। खादका की 35 गेंदों की पारी में पांच चौके शामिल हैं जबकि वेसावकर ने 43 गेंदों पर पांच चौके लगाए। सागर पुन ने 12 और ज्ञानेंद्र माल्ला ने 13 रन जोड़े।
जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 15.3 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शाकिब ने छक्के के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। तमीम और अनामुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। तमीम 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाने के बाद आउट हुए। अनामुल का विकेट 79 के कुल योग पर गिरा। अनामुल ने 33 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद रहमान और शाकिब ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
इस जीत के साथ बांग्लादेश का टूर्नामेंट के मुख्य दौर में पहुंचना लगभग तय हो गया है। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वह चार टीमों के ग्रुप में शीर्ष पर मौजूद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 10:19