Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 21:09
अहमदाबाद : बांग्लादेश में चल रहे एशिया कप के श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के लिये पुलिस ने आज यहां दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस इंस्पेक्टर एम ए पटेल ने कहा, दो सट्टेबाजों भरत ठक्कर और प्रकाश ठक्कर को शहर के क्रमश: सोला और बोपाल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, हमें 17 सेलफोन, दो लैपटाप, एक एलसीडी टीवी, एक इरटिगा कार और एक मोटरबाइक मिली है जो कुल 10 लाख रूपये के हैं।
उन्होंने कहा, गुप्त सूचना के बाद हमने उन्हें बोपाल और सोला में रिहायशी फ्लैट में श्रीलंका-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा। तीसरा सट्टेबाज अनिल ठक्कर भागने में सफल रहा। हमने उसे पकड़ने के लिये एक टीम बनायी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 21:09