अंडर-19 विश्व कप युवाओं के लिए अच्छा मंच: मोहम्मद कैफ

अंडर-19 विश्व कप युवाओं के लिए अच्छा मंच: मोहम्मद कैफ

अंडर-19 विश्व कप युवाओं के लिए अच्छा मंच: मोहम्मद कैफमुंबई : मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आज कहा कि उदीयमान क्रिकेटरों के लिये कल संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुआ आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अच्छा मंच है। कैफ यहां कल से शुरू होने वाली बीसीसीआई कारपोरेट ट्राफी टूर्नामेंट में एयर इंडिया के लिये खेलेंगे। उन्होंने कहा, हम भी अंडर-19 से गुजरे हैं। हमने श्रीलंका में विश्व कप जीता था। विराट कोहली उस अंडर-19 टीम का कप्तान था जिसने बाद में विश्व कप जीता था। उन्मुक्त चंद की अगुवाई में भी टीम ने खिताब जीता था। यह युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच है। इसके बाद उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये रणजी ट्राफी में मौका मिलता है।

कैफ ने 2000 में अंडर-19 टीम की अगुवाई करते हुए जूनियर विश्व कप खिताब जीता था, जिसमें युवराज सिंह भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट युवाओं के लिये अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने का अच्छा आधार है। उन्होंने कहा, यह अच्छा आधार है और युवाओं के लिये अच्छा मौका है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें दो-तीन साल के लिये रणजी में भी मौका दिया जाना चाहिए ताकि देखा जा सके कि उनमें कैसा सुधार हो रहा है। अंडर-19 के बाद रणजी में एक या दो साल तक खेलना उनकी परिपक्वता के लिये अच्छा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 18:29

comments powered by Disqus