Last Updated: Monday, February 17, 2014, 15:37
दुबई : सरफराज खान (नाबाद 45) और दीप हुडा (नाबाद 24) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर यहां जारी अंडर-19 विश्व कप के दूसरे ग्रुप मैच में सोमवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी। भारत ने 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय महज 22 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे और उस पर हार का संकट मंडराने लगा था लेकिन खान और हुडा ने छठे विकेट के लिए नाबाद 70 रन जोड़कर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 74 रन बनाने वाले खान ने 51 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि हुडा ने 40 गेंदों पर दो चौके जड़े। हुडा ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। स्कॉटलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव (28-4) और आमिर गनी (28-4) ने शानदार गेंदबाजी की। यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एंड्रयू उमीद ने सबसे अधिक 44 रन बनाए जबकि गाटिन मेन ने 16 रनों का योगदान दिया। शेष कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 29.4 ओवरों में सिमट गई। उमीद ने 77 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि मेन ने 22 गेंदों पर दो चौके लगाए।
भारत की ओर से चामा मिलिंद और अवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में शनिवार को पाकिस्तान को 40 रनों से हराकर खिताब बचाने के अभियान की शानदार शुरुआत की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 15:37