Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 21:46
नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां लिंडावेनी फानेत्री पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर इंडोनेशिया के खिलाफ उबेर कप क्वार्टरफाइनल मैच में भारत को 1-0 से बढ़त दिलायी।
साइना ने फानेत्री को 21-17, 21-10 से पराजित कर भारत को सकारात्मक शुरूआत करायी। ओलंपिक कांस्य पदकधारी भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि उनमें सुधार हो रहा है और प्रत्येक जीत के बाद उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है।
साइना ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपने खेल में सुधार देख सकती हूं। लिंडावेनी अच्छी खिलाड़ी हैं। उसने प्रत्येक खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी। अच्छा है कि मैं ध्यान लगा सकी। मैंने लंबी रैली खेलना जारी रखा। वह दूसरे गेम में थक गयी थी और मैंने मौके का फायदा उठाया।’ साइना की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन वह इस बात से खुश थी कि पहले गेम में 5-11 से पिछड़ने के बावजूद उन्होंने वापसी की।
उन्होंने कहा, ‘कभी कभार आप मैच में अच्छी शुरूआत नहीं करते। आज ऐसा ही दिन था, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इस स्थिति के बाद मुकाबला जीत सकी। मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है। वह रतनाचोक इंतानोन की तरह है, जिसके पास सारे शॉट हैं और शानदार स्मैश हैं। लेकिन रतनाचोक शारीरिक रूप से मजबूत है। अगर मैं रतनाचोक को हरा सकती हूं तो मैं अन्य खिलाड़ियों को भी पराजित कर सकती है। इसलिए मैं आत्मविश्वास से भरी थी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 21:46