सुमित, विकास विश्व मुक्केबाजी चै. के प्री क्वार्टर में

सुमित, विकास विश्व मुक्केबाजी चै. के प्री क्वार्टर में

अलमाटी (कजाखस्तान) : ओलंपियन सुमित सांगवान (81 किग्रा) और विकास मलिक (60 किग्रा) ने कठिन चुनौती पार करने के बाद रविवार को यहां विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

सुमित ने नौंवे वरीय मोलदोवा के पेटरू सियोबानू को 2-1 से हराकर उलटफेर किया जबकि विकास ने पोलैंड के डेविड मिशेल्स को इसी अंतर से पराजित किया।

विकास ने भारत के लिये दिन की शुरुआत की और मिशेल्स पर जीत दर्ज की। मिशेल्स ने शुरुआती राउंड जीत लिया लेकिन इस भारतीय ने वापसी करते हुए दूसरा राउंड अपने नाम किया।

अंतिम तीन मिनट में मिशेल्स अपनी रणनीति से भटक गये और उन्हें ‘हेड बट’ के लिये चेतावनी भी मिली। इससे विकास का पलड़ा भारी हो गया जिससे वह जीत दर्ज करने में सफल रहे।

राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि यह एक करीबी बाउट थी। लेकिन विकास काफी आक्रामकता से खेला और इस जीत से निश्चित रूप से उसका मनोबल बढ़ेगा। तीसरे राउंड में मिशेल्स को कई बार चेतावनी दी गयी।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 18:47

comments powered by Disqus