Last Updated: Friday, January 31, 2014, 00:17
नई दिल्ली : उन्मुक्त चंद और ऋषि धवन जैसे भारत के उदीयमान खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्हें 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिये 651 ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। फ्रेंचाइजी टीमों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची मिल गयी है और जिन खिलाड़ियों में उनकी रूचि है उनके नाम आईपीएल अधिकारियों के पास भेजने के लिये उनके पास तीन फरवरी तक का समय है।
इसके बाद नीलामी के लिये अंतिम सूची तैयार की जाएगी। मनीष पांडे, रजत भाटिया, इकबाल अब्दुल्ला और टी सुमन अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें इस लंबी सूची में जगह मिली है। भारत के सभी राज्य संघों और आठ अन्य देशों के नामांकन के आधार पर यह सूची तैयार की गयी है। यह सूची दो ग्रुप में बांटी गयी है। इसमें पहली सूची में वे 127 खिलाड़ी हैं जो पहले ही आईपीएल में खेल चुके हैं। दूसरी सूची में संभावित पार्ट टाइम खिलाड़ी हैं। इन अनकैप्ड खिलाड़ियों का आधार मूल्य 10 से 30 लाख रूपये फिक्स किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 00:17