किसी भी परिस्थिति में जड़ सकता हूं शतक: गेल

किसी भी परिस्थिति में जड़ सकता हूं शतक: गेल

किसी भी परिस्थिति में जड़ सकता हूं शतक: गेलमीरपुर : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व टी20 की बाकी टीमों को आगाह करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति में शतक जड़ सकते हैं।

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इसके तुरंत बाद इसके विपरीत यह बयान भी दिया कि बल्लेबाज के प्रदर्शन में परिस्थितियों की भूमिका भी अहम होती है। गेल ने यहां पत्रकारों से कहा कि मैं ऐसा बल्लेबाज हूं जो किसी भी तरह की परिस्थिति और दुनिया के किसी भी विकेट पर शतक जड़ सकता हूं। मैं केवल टीम को अच्छी शुरूआत देना चाहता हूं। एक और शतक जड़ना अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि यह परिस्थितियों और विकेट पर भी निर्भर करता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 18, 2014, 09:17

comments powered by Disqus