खराब फॉर्म के चलते स्टीवन फिन को स्वदेश भेजेगा इंग्लैंड

खराब फॉर्म के चलते स्टीवन फिन को स्वदेश भेजेगा इंग्लैंड

सिडनी : स्टीवन फिन को एक साल पहले तक इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ चार तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता था लेकिन अब टीम प्रबंधन ने उनकी खराब फार्म को देखते हुए उन्हें स्वदेश भेजने का फैसला किया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। फिन को इंग्लैंड की एकदिवसीय और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया था। वह एशेज सीरीज में नहीं खेले थे जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीता था। इसके बाद मेलबर्न में पहले वनडे के लिये भी फिन अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। यहां तक कि कैनबरा में प्रधानमंत्री अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मैच के लिये भी फिन को टीम में नहीं रखा गया था।

उन्होंने अपना आखिरी मैच नवंबर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 61 रन दिये और उन्हें कोई कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद टेस्ट सीरीज के किसी भी मैच के लिये उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिन का आत्मविश्वास बुरी तरह डिगा हुआ है और यही वजह है कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन उन्हें स्वदेश भेज रहा है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच एशले जाइल्स ने कहा, स्टीवन पिछले दो महीनों से अपनी गेंदबाजी के तकनीकी पहलुओं पर कड़ी मेहनत कर रहा था। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। वह हमारे सबसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों में से एक है और आगे भी इंग्लैंड के लिये अहम भूमिका निभाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 12:48

comments powered by Disqus