संन्यास का फैसला वापस ले सकते हैं बोल्ट

संन्यास का फैसला वापस ले सकते हैं बोल्ट

मोनाको : विश्व चैम्पियन फर्राटा धावक जमैका के उसैन बोल्ट 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का अपना फैसला वापस ले सकते हैं। विश्व चैम्पियन एवं ओलम्पिक विजेता बोल्ट ने कहा है कि वह 2017 में लंदन में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं। बोल्ट इससे पहले लंदन में 2012 में हुए ओलम्पिक खेलों में स्वर्णिम दौड़ लगा चुके हैं।

बोल्ट ने कहा कि मैंने इस बारे में अपने कोच से विचार-विमर्श किया, और उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि मुझे एक वर्ष और खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। इसी वर्ष मास्को में हुए विश्व चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बोल्ट ने कहा कि संन्यास लेने से पहले वह रियो ओलम्पिक में तीन स्वर्ण पदक और जीतना चाहेंगे।

इसी महीने की शुरुआत में प्रकाशित अपनी जीवनी में बोल्ट ने कहा है कि रियो में अपने इस प्रदर्शन को फिर से दोहराने के उन पर बने अत्यधिक दबाव और अपार उम्मीदों से वह जरा भी चिंतित नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 17:22

comments powered by Disqus