Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 23:51

मुंबई : पीठ की चोट के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने आज कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगे। झारखंड का यह युवा तेज गेंदबाज हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में भारत की वनडे टीम का हिस्सा था जिसमें टीम इंडिया को 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
चौबीस वर्षीय आरोन ने कहा, मैं आईपीएल के आगामी सत्र में खेलने को लेकर उत्सुक हूं विशेषकर पिछले सत्र में बाहर से टूर्नामेंट को देखने की टीस के कारण। उन्होंने कहा, आईपीएल की नीलामी की शुरूआती सूची में मेरा नाम सिर्फ इसलिए नहीं था क्योंकि कुछ कागजी काम बाकी था। अब सब कुछ ठीक हो गया है। आरोन ने कहा कि पीठ की चोट से उबरने के बाद उनका शरीर काम के बोझ से जिस तरह निपटा है उससे वह संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रणजी ट्राफी सत्र और अब न्यूजीलैंड में श्रृंखला ने दिखा दिया है कि अतीत के फिटनेस से जुड़े मुद्दों को मैं पीछे छोड़ चुका हूं। नये रणजी ट्राफी चैम्पियन कर्नाटक के खिलाफ नौ फरवरी से होने वाली ईरानी ट्राफी मैच के लिए शेष भारत की टीम में जगह बनाने वाले आरोन ने कहा कि वह इस मैच का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 23:51