श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच बनेंगे वेंकटेश प्रसाद !

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच बनेंगे वेंकटेश प्रसाद !

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच बनेंगे वेंकटेश प्रसाद !कोलंबो : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद उन आठ लोगों की सूची में शामिल हैं जो श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय दावेदारों में श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू, पूर्व सलामी बल्लेबाज रोमेश कालूवितराना और राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके रूवान कलपगे शामिल हैं।

एसएलसी ने इस पद के लिए उस समय विज्ञापन दिया था जब मौजूदा कोच ग्राहम फोर्ड ने घोषणा की थी कि वह अगले साल जनवरी में अपना पद छोड़ देंगे। इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स और वर्ष 2009 तक श्रीलंका के सहायक कोच रहे पाल फारब्रेस विदेशी दावेदारों की सूची में शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 12:53

comments powered by Disqus