वेट्टल ने दर्ज की फॉर्मूला-1 में रिकॉर्ड आठवीं जीत

वेट्टल ने दर्ज की फॉर्मूला-1 में रिकॉर्ड आठवीं जीत

आस्टीन : फॉमूर्ला-1 के मौजूदा विश्व चैंपियन रेड बुल के सेबेस्टियन वेट्टल ने रविवार को अमेरिकी ग्रांप्री. जीतने के साथ ही रिकॉर्ड कायम करते हुए इस सत्र में लगातार आठवीं बार फॉमूर्ला-1 रेस जीत लिया।

जर्मनी के वेट्टल ने पोल पोजीशन के साथ रेस की शुरुआत की और रेस के दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार विश्राम लिया। रेस के दौरान वेट्टल लगभग पूरे समय शीर्ष पर रहे। वेट्टल का इस वर्ष यह 12वीं खिताबी जीत है।

वेट्टल यदि वर्ष के आखिर में होने वाले ब्राजीलियाई ग्रांप्री. भी जीत जाते हैं, तो वह महानतम फॉर्मूला-1 चालक माइकल शूमाकर के एक वर्ष में 13 खिताबी जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। लोटस के रोमेन ग्रॉसजीन दूसरे स्थान पर जबकि रेड बुल के ही एक अन्य चालक मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे। वेट्टल ने रेस के दौरान अमेरिकी ग्रांप्री. में सबसे तेज लैप पूरा करने का कीर्तिमान भी कायम किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 17:36

comments powered by Disqus