Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 23:32
ग्रेटर नोएडा : लगातार तीसरी इंडियन ग्रां प्री और चौथा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद अति उत्साह में अपनी कार को दर्शकों के सामने गोल घुमाने के लिये रेडबुल के ड्ऱाइवर सेबेस्टियन वेट्टल को एफआईए से फटकार मिली है जबकि टीम रेडबुल को 25000 यूरो जुर्माना भरना पड़ा।
वेट्टल ने जीत के बाद कार पार्किंग में ले जाने की बजाय दर्शकों के सामने गोल घुमाया और फिर जमीन पर लेटकर उसे सलाम किया। एफआईए ने बाद में एक बयान में कहा, ‘वेट्टल को एफआईए नियमों की धारा 43.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। वह रेस के बाद गाड़ी को सीधे पार्किंग में नहीं ले गए जो जरूरी है। विशेष परिस्थितयों के तहत एफआईए ने ड्राइवर का स्पष्टीकरण मान लिया लेकिन टीम उसे कार सीधे पार्किंग तक ले जाने के लिये तैयार करने में नाकाम रही।’
इससे पहले वेट्टल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘टीम इंजीनियर ने रेस के बाद मुझे कार पार्किंग में ले जाने को कहा लेकिन मैंने उसे अनसुना कर दिया। मैं दर्शकों के लिए यह करतब करना चाहता था।’ वहीं रेडबुल के टीम प्रिंसिपल क्रिस्टियन होर्नर ने वेट्टल का बचाव करते हुए कहा कि यह भावनाओं में बहकर किया गया काम है और इसके लिये उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 23:32