Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 18:52

सुजुका : रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल ने जापान ग्रां प्री के साथ पांच साल में चौथा फार्मूला वन विश्व खिताब अपने नाम कर लिया लेकिन लगातार चौथी जीत का जश्न मनाने के लिये उसे अभी इंतजार करना होगा।
वेट्टल ने रेडबुल के अपने साथी ड्राइवर मार्क वेबर और लोटस के रोमेन ग्रोसज्यां को आखिरी चरण में पछाड़कर जीत दर्ज की।
फर्नांडो अलोंसो चौथे स्थान पर रहे जिसके मायने हैं कि वेट्टल को खिताब के लिये दो सप्ताह बाद होने वाली इंडियन ग्रां प्री तक इंतजार करना होगा।
आस्ट्रेलिया के वेबर ने साल में पहली बार पोल पोजिशन हासिल की थी लेकिन ग्रोसज्या जल्दी ही उनसे आगे निकल गए। बाद में वेबर ने उन्हें तीसरे स्थान पर धकेला लेकिन वेट्टल को पछाड़ नहीं सके।
जर्मन ड्राइवर वेट्टल लगातार चार फार्मूला वन खिताब जीतने वाले तीसरे रेसर बनने की दहलीज पर हैं। उनसे पहले माइकल शूमाकर और जुआन मैनुअल फांजियो यह कारनामा कर चुके हैं। वेट्टल को अलोंसो पर 90 अंक की बढत हासिल है और साल की आखिरी चार रेस में 100 अंक उपलब्ध हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 18:52