Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 18:56

नई दिल्ली : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की अंडर-19 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कमान विजय जोल को सौंपी गई। एशिया कप यू-19 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 28 दिसंबर से चार जनवरी के बीच होगा। जूनियर चयन समिति ने गुरुवार को बैठक कर एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय चीम का चयन किया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इसी वर्ष पदार्पण करने वाले केरल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी संजू सैम्सन को उप कप्तान नियुक्त किया गया। भारत को एशिया कप में पाकिस्तान, नेपाल और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और मलेशिया की टीमें हैं। भारत 28 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा।
इसके बाद भारत का 29 दिसंबर को नेपाल से और 31 दिसंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। ये दोनों मुकाबले दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे। एशिया कप का खिताबी मुकाबला चार चनवरी को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम : विजय जोल (कप्तान), संजू सैम्सन (उपकप्तान), अखिल हेरवादकर, अंकुश बैंस, रिकी भूई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, आमिर गनी, करन कैला, सी. वी. मिलिंद, आवेश खान, ऋषि आरोठे, मोनू कुमार सिंह। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 18:00